logo

दुर्गा अष्टमी के उपलक्ष में माता कटाची के मंदिर में श्रद्धालुओं का आना-जाना जारी

Ind

शिमला ग्रामीण कि दूरदराज पंचायत धरोगड़ा के कटाची मंदिर में प्रातः से ही श्रद्धालुओं का आना-जाना निरंतर चलता आ रहा है। आज के दिन सैकड़ो की तादाद में श्रद्धालु माता के मंदिर में शीष नवाज कर आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। ऐसी मान्यता है की माता के मंदिर में अपनी मनोवांछित मनोकामना पूर्ण करने हेतु जो भी श्रद्धालु जाते हैं माता उनकी मनोकामना को अवश्य पूरा करती है। यह मंदिर समुद्र तल से 6000 फुट की ऊंचाई पर एक ऊंची चोटी पर स्थित है। पर्यटन की दृष्टि से भी यह एक बहुत ही सुंदर रमणीक स्थान है।
यहां से मंडी जिला का बेलूनाग मंदिर, माहूं नाग मंदिर,धमुन्नमंदिर,कुमारसेन के अंतर्गत देरथु मंदिर,कोटीघाट ,परोल,हथिया मंदिर,ठीयोग के अंतर्गत माता टीकर मंदिर, शिमला ग्रामीण के अंतर्गत देवता पन्दोई के मंदिर के दर्शन भी किए जा सकते हैं। दुर्गा अष्टमी के उपलक्ष में स्थानीय निवासी कमलेश ठाकुर द्वारा भंडारे का आयोजन भी किया इस रमणिक स्थान पर माता के दर्शन के साथ-साथ सैकड़ो श्रद्धालुओं ने भंडारे का आनंद भी लिया।ग्राम पंचायत धरोगड़ा के प्रधान खमेश कश्यप व स्थानीय निवासी जमनदास मेहता, प्रेम प्रकाश वर्मा, महिला मंडल की प्रधान व्यास वर्मा, महेश शर्मा,कमलेश ठाकुर, खेम राज मेहता का कहना है कि पंचायत द्वारा इस रमणीक स्थान तक सड़क पहुंचाने का कार्य प्रगति पर है। तथा पेयजल आपूर्ति भी शीघ्र ही उपलब्ध हो जाएगी। बता दें कि पर्यटन की दृष्टि से भी इस क्षेत्र को विकसित करने का प्रयास किया जाना चाहिए।

9
38 views